नई दिल्ली । कोविड की मार से सबसे ज्यादा प्रभावित सेक्टर्स में से एक एविएशन इंडस्ट्री के लिए नया साल नए बदलाव लेकर आने वाला है। एक ओर राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली आकासा एयर उड़ान भरने वाली है। दूसरी ओर जेट एयरवेज नए अवतार में वापसी करने वाली है। ऐसे में दोनों विमानन कंपनियों द्वारा नियुक्ति गतिविधियां तेज किए जाने की खबर है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पायलट समेत अन्य कर्मचारियों की भर्ती की जा सकती है। नागर विमानन मंत्रालय ने 11 अक्टूबर को भारत में आकासा एयर के परिचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया था। इसके बाद कंपनी ने एओपी के लिए आवेदन किया।
आकासा एयर को अप्रैल 2022 तक एयर ऑपरेटर का परमिट (एओपी) प्राप्त हो सकता है। आकासा एयर की योजना 2022 की गर्मियों से अपनी विमानन सेवाएं शुरू करने की है। जेट एयरवेज 2.0 के अगले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में ऑपरेशन शुरू करने की उम्मीद है। इस बीच टाटा संस लिमिटेड के स्वामित्व में आने के बाद एयर इंडिया भी अगले साल नई तरह से शुरुआत कर सकती है।