मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे चढ़कर 74.31 पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.41 पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 74.31 पर आ गया।
रुपया गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 74.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.21 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के कारोबारी सूत्रों ने कहा कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप और आर्थिक पुनरुद्धार पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता बढ़ने तथा कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण रुपए की धारणा प्रभावित हुई।