मुंबई । कोरोना वायरस के नए स्वरुप ओमीक्रोन से गिरावट की आशंकाओं के कम होने के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 14 पैसे मजबूत होकर 75.12 पर पहुंच गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.12 पर मजबूत खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 28 पैसे चढ़कर 75.26 पर बंद हुआ था।
ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) की तरफ से गुरुवार को जारी एक नए विश्लेषण के अनुसार ओमीक्रोन कोरोना वायरस के डेल्टा संस्करण की तुलना में कम गंभीर है। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत गिरकर 96.01 पर आ गया।