चीन पर निर्भर हुआ रूस
रूस की अर्थव्यवस्था ऊर्जा क्षेत्र पर सबसे ज्यादा निर्भर है। पिछले एक दशक से ऊर्जा राजस्व कुल संघीय बजट का 30-50 प्रतिशत रहा है। तेल और गैस ने रूस की सालाना जीडीपी में लगभग 20 प्रतिशत का योगदान दिया है। स्टडी बताती है कि न केवल रूस का चीन को निर्यात ऊर्जा पर आधारित है, बल्कि रूस का अधिकांश वैश्विक निर्यात भी चीन में ही केंद्रित है। रूस केवल आर्थिक ही नहीं बल्कि अपनी युद्ध मशीनरी को चालू रखने के लिए भी चीन पर निर्भर है। यह चीन से दोहरे उपयोग वाली तकनीक और मशीनरी का बड़ा हिस्सा आयात करता है, जिसका उपयोग हथियार और गोला-बारूद बनाने में किया जाता है।