दिल्ली में कोचिंग के बेसमेंट में हुई घटना के बाद भोपाल की कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा इंतजाम की अनदेखी की जा रही थी। कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट में पार्किंग के अलावा अन्य गतिविधियां चल रही थीं। एक महीने के बाद 24 बड़े कोचिंग संस्थानों ने एमपी नगर एसडीएम आशुतोष शर्मा को लिखित में दिया है कि बेसमेंट में सिर्फ पार्किंग ही कराएंगे।
इसके अलावा फायर एनओसी के साथ ही अन्य तरह के सुरक्षा इंतजाम भी कर रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि 4 सितंबर के बाद उनकी टीम कोचिंग संस्थानों का कभी भी निरीक्षण कर सकती है। अगर इस दौरान गाइड लाइन का पालन नहीं मिला, तो कोचिंग संस्थान सील किए जाएंगे। एसडीएम शर्मा ने बताया कि गुरुवार दोपहर कार्यालय में सभी प्रमुख कोचिंग संस्थानों की बैठक में यह निर्देश दिए।
उन्हें आग से बचाव के साधनों, फायर एनओसी, बिजली की एनओसी, लिफ्ट ऑडिट की जानकारी, आपताकालीन निकास, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था, विद्यार्थी एवं कर्मचारियों को आपदा संबंधी प्रशिक्षण एवं भवन के सामान्य रख-रखाव समेत 8 बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
कुछ संस्थानों ने बताया कि उन्होंने फायर ऑडिट कराया है, तो कुछ ने लिफ्ट और इलेक्ट्रिफिकेशन ऑडिट कराया है। सभी ने 4 अगस्त तक सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम करने का आश्वासन लिखित में दिया है। एमपी नगर में 40 बड़ी कोचिंग समेत 100 से ज्यादा कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं। 40 कोचिंग संचालकों को बुलाया था। इनमें 24 संचालक आए। 16 नहीं आने वाले कोचिंग संचालकों को नोटिस दिए जा रहे हैं।