मुंबई । कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते मामले और वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त दर्ज की गई। बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार के पांच कारोबारी दिनों में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार को तेजी दर्ज की गई और शुक्रवार को हल्की गिरावट देखी गई।
इस प्रकार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स 478 अंक की तेजी के साथ 60223 पर खुला और 650.98 अंक की तेजी के साथ 60,395.63 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 142 अंक बढ़कर 17,955 पर खुला और 190.60 अंक की बढ़त के साथ 18,003.30 अंक पर बंद हुआ।
मंगलवार को सेंसेक्स 104.68 अंक बढ़कर 60,500.31 पर खुला और 221.26 अंक चढ़कर 60,616.89 पर बंद हुआ। निफ्टी 28.80 अंक की बढ़त के साथ 18,032.10 पर खुला और 52.45 अंक मजबूत होकर 18,055.75 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 397.48 अंक बढ़कर 61,014.37 पर खुला और 533.15 अंक चढ़कर 61,150.04 पर बंद हुआ। निफ्टी 96.50 अंक की बढ़त के साथ 18,152.25 पर खुला और 156.60 अंक बढ़कर 18,213.35 पर बंद हुआ।
गुरुवार को सेंसेक्स 99.04 अंक की तेजी के साथ 61,249.08 पर खुला और 85.26 अंक बढ़कर 61,235.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 35.50 अंक बढ़कर 18,247.85 पर खुला और 45.45 अंक की तेजी के साथ 18,257.80 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 434.59 अंक की गिरावट के साथ 60,800.71 पर खुला और 12.27 अंक की गिरावट के साथ 61,223.03 पर बंद हुआ।
इसी प्रकार निफ्टी 111.10 अंक की गिरावट के साथ 18,146.70 पर खुला और 2.05 अंक नुकसान के साथ 18,255.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 2.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ एशियन पेंट्स सर्वाधिक नुकसान में रही। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एचयूएल, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी और भारती एयरटेल भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टीसीएस, इन्फोसिस, एल एंड टी, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।