मुंबई मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में यह बढ़त दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही वित्तीय और आईटी शेयरों में उछाल से आया है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही सौ अंक से ऊपर निकल कर ।
तकरीबन 60 हजार से ऊपर चल रहा था। शुरुआत करोबार के दौरान सुबह यह 104.68 अंक करीब 0.17 फीसदी बढ़कर 60,500.31 पर था। वहीं इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 28.80 अंक तकरीबन 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ ही 18,032.10 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में एचडीएफसी, एनटीपीसी, सन फार्मा, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक और टेक महिंद्रा के शेयरों में बढ़त देखी गयी। वहीं पिछले सत्र में सेंसेक्स 650.98 अंक करीब 1.09 फीसदी उछलकर 60,395.63 पर, और व्यापक एनएसई निफ्टी 190.60 अंक या 1.07 फीसदी बढ़कर 18,003.30 पर बंद हुआ था।