नई दिल्ली । सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एकीकृत मुनाफा दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 12.2 प्रतिशत बढ़कर 9,769 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने 4,500 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 18,000 करोड़ रुपए के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम की भी घोषणा की है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी का मुनाफा 8,701 करोड़ रुपए रहा था।
शेयर बाजारों को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी आय 16.3 प्रतिशत बढ़कर 48,885 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 42,015 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने 4,500 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 18,000 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम की सिफारिश की है।
कंपनी ने प्रति शेयर सात रुपए के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 20 जनवरी, 2022 है। भुगतान तिथि सात फरवरी, 2022 है। कंपनी ने आलोच्य तिमाही में 28,238 कर्मचारियों को रखा। इसके साथ उसके कर्मचारियों की संख्या 31 दिसंबर, 2021 की स्थिति के अनुसार 5,56,986 पहुंच गई है। आईटी सेवाओं से नौकरी छोड़कर जाने की दर तीसरी तिमाही में 15.3 प्रतिशत रही।