जेपी अस्पताल
कलेक्टर रात करीब ग्यारह बजे जेपी अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे। जहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और स्टाफ से पूछताछ की। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे, डॉक्टर, स्टाफ की उपस्थिति को देखा। इसके बाद वह अस्पताल के अन्य हिस्से में पहुंचे। जहां लाइटें बंद थीं, जिस वजह से अंधेरा पसरा हुआ था। इस पर उन्होंने जल्द से जल्द सुधरवाने के लिए कहा है। उनके साथ एसडीएम आशुतोष शर्मा और जेपी के डॉक्टर मौजूद थे।
हमीदिया अस्पताल
रात करीब साढ़े 11 बजे कलेक्टर हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे।जहां पार्किंग में अंधेरा होने और कुछ स्थानों पर लाइटें बंद मिली। सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। नर्स, डॉक्टर, स्वजन के आने जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। सुरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों को बढ़ाने और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने के लिए कहा। जिससे कि हमीदिया में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
जेपी और हमीदिया अस्पताल का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। एसडीएम को पीडब्ल्यूडी, नगर निगम सहित अन्य विभागों के साथ मिलकर सुरक्षा ऑडिट कर एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार करने निर्देश दिए हैं।
- कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर, भोपाल