नई दिल्ली । वैश्विक बाजारों में तेजी तथा देशभर की मंडियों में तिलहनों की आवक कम होने से बीते सप्ताह देशभर के तेल-तिलहन बाजार में लगभग सभी तेल-तिलहनों की कीमतों में सुधार का रुख देखा गया, जबकि तेल रहित खल (डीओसी) की मांग कमजोर होने और आयात सस्ता बैठने से सोयाबीन तेल-तिलहन के भाव में हानि दर्ज हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि किसान नीचे भाव में मूंगफली की बिक्री से बच रहे हैं जबकि पिछले चार-पांच महीनों में मूंगफली तेल के भाव लगभग 20 प्रतिशत घट गए हैं।
इसके साथ विदेशी बाजारों में तेजी रहने की वजह से समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में सुधार आया। बीते सप्ताह मूंगफली की वजह से बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार आया। उन्होंने कहा कि जाड़े के मौसम के कारण देश में कच्चे पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन की मांग कम है। जानकारी के मुताबिक बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 50 रुपए सुधरकर 8,295-8,325 रुपए प्रति क्विंटल हो गया, जो पिछले सप्ताहांत 8,245-8,275 रुपए प्रति क्विंटल था। सरसों दादरी तेल का भाव पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 225 रुपए सुधरकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 16,850 रुपए क्विंटल हो गया।
वहीं सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमत क्रमश: 30-30 रुपए सुधरकर क्रमश: 2,520-2,645 रुपए और 2,700-2,815 रुपए प्रति टिन हो गईं। समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के भाव क्रमश: 105 रुपए और 50 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 6,475-6,500 रुपए और 6,315-6,365 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए।
समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन तेल कीमतों में भी गिरावट दिखाई दी। सोयाबीन दिल्ली, इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 70 रुपए, 80 रुपए और 50 रुपए की गिरावट दर्शाते क्रमश: 12,810 रुपए, 11,550 रुपए और 11,350 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। विदेशी बाजारों में सुधार के आम रुख के अनुरूप समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली दाना, मूंगफली तेल गुजरात और मूंगफली सॉल्वेंट के भाव में सुधार आया। मूंगफली दाना और मूंगफली तेल गुजरात का भाव क्रमश: 150 रुपए और 450 रुपए का सुधार दर्शाता क्रमश: 5,840-5,930 रुपए, 13,000 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
मूंगफली सॉल्वेंट 70 रुपए के सुधार के साथ 1,910-2,035 रुपए प्रति टिन पर बंद हुआ। मलेशिया में बाजार के मजबूत होने से समीक्षाधीन सप्ताहांत में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार दिखा। सीपीओ का भाव 130 रुपए बढ़कर 11,180 रुपए क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन दिल्ली का भाव भी 50 रुपए के सुधार के साथ 12,500 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ, जबकि पामोलीन कांडला का भाव 11,400 रुपए प्रति क्विंटल पर अपरिवर्तित रहा। बिनौला तेल का भाव 200 रुपए सुधरकर 12,000 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।