नई दिल्ली । बीते सप्ताह सरसों की उपलब्धता में कमी आने के बीच देश के प्रमुख तेल-तिलहन बाजारों में सरसों तेल-तिलहन के अलावा बेपड़ता कारोबार से कच्चे पामतेल के भाव में सुधार का रुख रहा लेकिन आयात शुल्क मूल्य में कमी सहित सरकार के विभिन्न उपायों से बाकी तेल-तिलहनों के भाव में गिरावट आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार द्वारा तेल-तिलहनों के भाव की तेजी पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न उपाय किए गए जिससे अधिकांश तेल-तिलहनों के भाव थोड़े नरम पड़े हैं, लेकिन सरसों की उपलब्धता काफी कम रह गई है
जिससे सरसों में सुधार आया। सूत्रों ने बताया कि बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 25 रुपए सुधरकर 8,020-8,050 रुपए प्रति क्विंटल हो गया, जो पिछले सप्ताहांत 7,975-8,025 रुपए प्रति क्विंटल था। सरसों दादरी तेल का भाव पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 100 रुपए सुधरकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 16,100 रुपए क्विंटल हो गया। वहीं सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमत क्रमश: 25 रुपए और 30 रुपए सुधरकर क्रमश: 2,415-2,540 रुपए और 2,595-2,710 रुपए प्रति टिन हो गईं।
समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के भाव क्रमश: 75-75 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 6,500-6,550 रुपए और 6,300-6,350 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। आयात शुल्क कम किए जाने के बाद सोयाबीन डीगम में गिरावट के कारण समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 20 रुपए और 50 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 12,430 रुपए और 11,350 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। सामान्य घटबढ़ को दर्शाता सोयाबीन दिल्ली का भाव 20 रुपए सुधरकर 12,800 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
मूंगफली तेल के दाम पहले काफी टूटे हैं और अब किसान नीचे भाव में फसल बेचने को तैयार नहीं है। गिरावट के आम रुख के विपरीत समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली दाना, मूंगफली तेल गुजरात और मूंगफली साल्वेंट के भाव में सुधार आया। मूंगफली दाना, मूंगफली तेल गुजरात और मूंगफली साल्वेंट का भाव क्रमश: 50 रुपए, 160 रुपए और 20 रुपए का सुधार के साथ क्रमश: 5,725-5,810 रुपए, 12,700 रुपए और 1,860-1,985 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए।
समीक्षाधीन सप्ताहांत में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) से पामोलीन के सस्ता बैठने के कारण सीपीओ की मांग बेहद कमजोर है जिससे सीपीओ का भाव 30 रुपए की गिरावट के साथ 10,720 रुपए क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन की मांग होने के बीच पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल का भाव 12,200 रुपए और 11,150 रुपए प्रति क्विंटल पर अपरिवर्तित रहा। बिनौला तेल का भाव 50 रुपए के सुधार के साथ 11,500 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।