भारत को पहले मिल चुके हैं 22 अपाचे
भारतीय सेना ने राजस्थान के जोधपुर में नए स्थापित 451 एविएशन स्क्वाड्रन के साथ इन हेलीकॉप्टरों को तैनात करने की योजना बनाई थी। इस स्क्वाड्रन को मार्च 2024 में इन हेलीकॉप्टरों को हासिल करने की उम्मीद के साथ बनाया गया था। भारतीय वायु सेना ने सितंबर में अपाचे हेलिकॉप्टरों को लेकर एक अलग सौदा किया था। इसके तहत भारत को 22 अपाचे मिल चुके हैं, जिसमें आखिरी हेलिकॉप्टर जुलाई 2021 में डिलीवर किया गया था। अपाचे हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल मिस्र, ग्रीस, भारत, इंडोनेशिया, इजरायल, जापान, कोरिया, कुवैत, नीदरलैंड, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम समेत 18 देश शामिल हैं। भारत इन हेलिकॉप्टरों का संचालन करने वाला 16वां देश था। पिछले महीने पोलैंड अपाचे हेलिकॉप्टर हासिल करने वाला नवीनतम देश बन गया। इसके साथ ही अमेरिका ने हाल ही में दक्षिण कोरिया को अपाचे हेलिकॉप्टरों के लिए मंजूरी दे दी।