इंदौर, 5 फरवरी । बड़ा गणपति से मल्हारगंज के हनुमान मंदिर वाले पहले चौराहे तक सीमेंट कांक्रीट की साठ फुट चौड़ी सड़क बनकर समाप्ति की ओर है। इस सड़क पर चेंबर व इलेक्ट्रिक डक्ट पूरे होते ही यातायात के लिए यह हिस्सा खोल दिया जाएगा। दुपहिया वाहनों को आसानी से सड़क के इस भाग में निकाला जा सकेगा।
अब भी सड़क के इस टुकड़े में चार पांच धर्मस्थलों को नहीं हटाया जा सका है। इन धर्मस्थलों की वजह से काम ठप है या धीमी रफ्तार से चल रहा है। आगे भी रामद्वारा, राम मंदिर, जानकीनाथ मंदिर से लगा अन्नपूर्णा मंदिर दूसरी जगह प्रतिष्ठापित करना शेष है। अभी धर्मस्थल हटाने या शिफ्ट करने की बात ठंडे बस्ते में है। घोषणा तो हो रही है कि सड़क जल्द ही खोल दी जाएगी लेकिन धर्मस्थल हटाए बिना अधूरे काम के चलते कैसे खोली जाएगी यह सवाल क्षेत्र के लोगों के जहन में गूंज रहा है।