लेबनान में ऑपरेशन तेज
इस बीच मंगलवार को इजरायली सेना ने घोषणा की है कि वह दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करने जा रही है। इजरायली मीडिया में आईडीएफ के हवाले से बताया गया है कि उसने दक्षिणी लेबनान में चौथी डिवीजन तैनात की है। रिपोर्टों के अनुसार, 146वीं रिजर्व डिवीजन ने सोमवार रात को दक्षिणी पश्चिमी लेबनान के तटीय क्षेत्र में अभियान शुरू किया।
दक्षिणी लेबनान में आईडीएफ की पहले से ही 98वीं, 36वीं और 91वीं डिवीजन तैनात हैं, जो हिजबुल्लाह के खिलाफ व्यापक जमीनी अभियान चला रही हैं। 146वीं रिजर्व डिवीजन के जुड़ने से लेबनान में इजरायल के जमीनी हमले में शामिल सैनिकों की कुल संख्या 15,000 से अधिक हो गई है।