भोपाल। शहर के नरेला विधानसभा क्षेत्र में हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार को रक्षाबंधन दिवस पर अशोका गार्डन इलाके के एकतापुरी दशहरा मैदान से इस महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने प्रदेश के सहकारिता, खेल व युवा कल्याण मंत्री और स्थानीय विधायक विश्वास सारंग की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे। बताया जा रहा है कि महोत्सव के पहले दिन 14 हजार 364 बहनों ने मंत्री सारंग को राखी बांधी।
लगाए मेंहदी, चूड़ी के स्टॉल
इस मौके पर रक्षाबंधन महोत्सव आयोजन स्थल पर सावन के गीतों का आयोजन किया गया। बहनों के लिए मेंहदी व चूड़ी श्रृंगार स्टॉल भी लगाये गए थे। विगत 15 वर्षों से रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का यह पहला मौका था जब रक्षाबंधन के दिन ही महिलाओं ने मंत्री सारंग को रक्षासूत्र बांधे।
बारी-बारी बांधी राखी
रक्षाबंधन महोत्सव के पहले दिन नरेला विधानसभा के वार्ड 38, एकतापुरी दशहरा मैदान में हजारों की तादाद में बहनें राखी बांधने पहुंचीं। समारोह में कतारबद्ध होकर बहनों ने अपनी बारी का इंतजार किया और मंत्री सारंग को राखी बांधी। बुजुर्ग बहनों ने रक्षा-सूत्र बांधकर मंत्री सारंग के सिर पर हाथ रखकर आशीष दिया।
इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रहीं।
15 साल से चली आ रही परंपरा
रक्षाबंधन महोत्सव विगत 15 वर्षों से हर रक्षाबंधन के अवसर पर नरेला विधानसभा में आयोजित किया जा रहा है। पिछले वर्ष लगभग 1 लाख 41 हजार 324 बहनों ने मंत्री सारंग को रक्षासूत्र बांधा था। वहीं इस बार भी 1 लाख से अधिक बहनों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। नरेला क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में रक्षाबंधन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।