कमाई का जरिया
हलफनामे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आय का मुख्य जरिया सरकार से मिलने वाला वेतन और सेविंग्स पर मिलने वाला ब्याज है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में उन्होंने 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा। गुजरात के गांधीनगर के स्टेट बैंक के अकाउंट में पीएम मोदी के पास 73 हजार 304 रुपये डिपॉजिट है। वहीं वाराणसी के बैंक अकाउंट में कुल 7,000 रुपये जमा हैं। इस हलफनामे में पीएम मोदी ने अपने पिछले पांच साल की इनकम का भी लेखाजोखा दिया है। साल 2018-19 में उनकी आय 11,14,230 रुपये, 2019-20 में 17,20,760 रुपये, 2020-21 में 17,07,930 रुपये, 2021-22 में 15,41,870 रुपये और 2022-23 में 23,56,080 रुपये रही। पीएम मोदी ने शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में कोई इंवेस्टमेंट नहीं किया है।