पीएम नरेंद्र मोदी का किस बैंक में है खाता और कहां करते हैं निवेश, यहां जानिए हरेक डिटेल

Updated on 15-05-2024 02:03 PM
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने इसके लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जमा किए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा लेखा जोखा दिया है। मोदी के 10 साल के कार्यकाल में देश की इकॉनमी दुनिया में 10वें से पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। इस दौरान शेयर मार्केट में भी तगड़ी तेजी देखने को मिली है। लेकिन मोदी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक वह निवेश के पारंपरिक तरीकों में यकीन करते हैं। उन्होंने एफडी और डाकघर योजनाओं में निवेश किया है। उनकी चल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये है और उनके पास केवल 52,920 रुपये कैश है। पीएम के पास अपना खुद का कोई मकान नहीं है। साथ ही उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है।

चुनावी हलफनामे के मुताबिक 2018-19 में प्रधानमंत्री की टैक्सेबल इनकम 11 लाख रुपये थी जो 2022-23 में बढ़कर 23.5 लाख रुपये हो गई। मोदी ने बैंक डिपॉजिट और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश किया है। उनके पास एसबीआई में 2.85 करोड़ की एफडी है। साथ ही उनका NSC में 9.12 लाख रुपये का निवेश है। NSC एक डाकघर योजना है। इसमें सालाना 7.7 फीसदी ब्याज के साथ आईटी कानून की धारा 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। इसमें पांच साल का लॉक-इन पीरियड होता है और इसमें शुरुआती निवेश 1,000 रुपये है। एफडी और एनएससी में मोदी का निवेश करीब तीन करोड़ रुपये है। हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी के पास सोने की चार अंगूठियां हैं जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये है।

चुनावी हलफनामे के मुताबिक 2018-19 में प्रधानमंत्री की टैक्सेबल इनकम 11 लाख रुपये थी जो 2022-23 में बढ़कर 23.5 लाख रुपये हो गई। मोदी ने बैंक डिपॉजिट और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश किया है। उनके पास एसबीआई में 2.85 करोड़ की एफडी है। साथ ही उनका NSC में 9.12 लाख रुपये का निवेश है। NSC एक डाकघर योजना है। इसमें सालाना 7.7 फीसदी ब्याज के साथ आईटी कानून की धारा 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। इसमें पांच साल का लॉक-इन पीरियड होता है और इसमें शुरुआती निवेश 1,000 रुपये है। एफडी और एनएससी में मोदी का निवेश करीब तीन करोड़ रुपये है। हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी के पास सोने की चार अंगूठियां हैं जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये है।

कमाई का जरिया

हलफनामे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आय का मुख्य जरिया सरकार से मिलने वाला वेतन और सेविंग्स पर मिलने वाला ब्याज है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में उन्होंने 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा। गुजरात के गांधीनगर के स्टेट बैंक के अकाउंट में पीएम मोदी के पास 73 हजार 304 रुपये डिपॉजिट है। वहीं वाराणसी के बैंक अकाउंट में कुल 7,000 रुपये जमा हैं। इस हलफनामे में पीएम मोदी ने अपने पिछले पांच साल की इनकम का भी लेखाजोखा दिया है। साल 2018-19 में उनकी आय 11,14,230 रुपये, 2019-20 में 17,20,760 रुपये, 2020-21 में 17,07,930 रुपये, 2021-22 में 15,41,870 रुपये और 2022-23 में 23,56,080 रुपये रही। पीएम मोदी ने शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में कोई इंवेस्टमेंट नहीं किया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 October 2024
नई दिल्ली. रियल एस्टेट पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के नियमों में बदलाव के लिए जीएसटी काउंसिल द्वारा गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने हाल ही में कई सिफारिशें दी…
 29 October 2024
नई दिल्ली. अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), सेमीकंडक्टर और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी क्षेत्रों में अमेरिकी निवेश पर नए नियम लागू…
 29 October 2024
आज धनतेरस है। इस अवसर पर लोग बर्तन भी खरीदते हैं। इस दिन हर शहर के बर्तन बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी होती है। स्टेनलेस स्टील के बर्तन बनाने…
 29 October 2024
नई दिल्ली: शेयर बाजार में हालिया गिरावट के पीछे जहां पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और चीन में उठाए गए कदमों का हाथ रहा है, वहीं कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों…
 29 October 2024
नई दिल्ली: दुनिया के कई देशों में लोग अपने पुराने कपड़ों को एक खास जगह पर छोड़ देते हैं ताकि जरूरतमंद उनका यूज कर सकें। भारत में भी नेकी की दीवार…
 29 October 2024
नई दिल्ली: आज धनतेरस है। इस मौके पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप भी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने…
 28 October 2024
 इंदौर। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सोमवार को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए हैं। यह आरआईएल का छठा और भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा बोनस है। उसके बाद…
 28 October 2024
नई दिल्ली: भारत और चीन के सेनाओं के बीच कई साल से सीमा पर तनातनी बनी हुई है। दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध को खत्म के लिए हाल में…
 28 October 2024
नई दिल्ली: बिजली कंपनी केएसके महानदी पावर के लिए छह कंपनियां होड़ में थीं। इनमें गौतम अडानी की अडानी पावर, सज्जन जिंदल की जेएसडब्ल्यू एनर्जी, नवीन जिंदल की जिंदल पावर, अनिल…
Advt.