एक कैटगरी के रूप में चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों के दौरान चीन से स्मार्टफोन का आयात घटकर 7.6 करोड़ डॉलर रह गया जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 18.7 करोड़ डॉलर था। हालांकि चीन से कंप्यूटर और लैपटॉप का आयात बढ़ गया है। अप्रैल-अगस्त के दौरान इनका आयात 13.5% बढ़कर 2.5 अरब डॉलर हो गया। यह सब ऐसे समय हुआ जब सरकार एक बार फिर आयात व्यवस्था की समीक्षा कर रही है। इसी तरह, सोलर मॉड्यूल, सेल और पैनल का आयात 50% बढ़कर 1.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
इस बीच एंटीबायोटिक्स के मामले में अच्छी खबर यह रही कि इनका आयात 70 करोड़ डॉलर पर फ्लैट रहा जबकि लीथियम आयन सेल का आयात 20% घटकर 83.7 करोड़ डॉलर रह गया। इलेक्ट्रॉनिक्स और दवाइयां दो ऐसे प्रॉडक्ट सेगमेंट्स हैं जहां सरकार चीन से आयात पर निर्भरता कम करने की कोशिश कर रही है।