भोपाल ।। बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने रविवार को रानी कमलापति मंडल वार्ड 13 बूथ क्रमांक 142 पर बूथ समिति की बैठक के पूर्व महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिसके पश्चात् जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी जी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणादायी है, जिसे सुनने के साथ ही, जीवन में उतारना भी आवश्यक है।
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसी चीज़ है जो किसी भी देश को खोखला कर सकता है। बाल पुरस्कारों पर पीएम मोदी ने कहा कि कोशिश करने से सभी सपने साकार हो जाते हैं। ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष तुलसी सोनी, मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता मंडल अध्यक्ष शैलेश साहू, संजय मिश्रा, पिंटू साहू, धीरज सोनी, योगेंद्र मुखरैया, बूथ अध्यक्ष अपूर्व देसाई उपस्थित थे।
इसी प्रकार भोपाल के सभी 29 मंडलों में बूथ विस्तारक अभियान के अंतर्गत बूथ समितियों की बैठक के साथ ही प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भी सुना गया। इस अवसर पर जिला एवं मंडल कि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।