भोपाल। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में अनेक नीतिगत विषय कैबिनेट के विचारार्थ रखे जाएंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में राजस्व से जुड़े प्रकरणों के निराकरण के लिए साइबर तहसील का विस्तार सभी विकासखंडों में करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा प्रदेश में संचालित महिला सशक्तीकरण की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य और जिला स्तर पर नए पद सृजित करने का प्रस्ताव भी मंजूर हो सकता है।