जुड़वा हैं अंतरिक्ष यान
वॉयजर-2 के अलावा वॉयजर-1 अंतरिक्ष यान भी है। दोनों जुड़वा हैं जो 16 दिनों के अंतर पर स्पेस में पहुंचे। नासा का कहना है कि एक-एक उकरण को बंद करना आदर्श नहीं है। स्पेस एजेंसी ने एक बयान में कहा, 'मिशन इंजीनियरों ने लंबे समय तक विज्ञान उपकरण को बंद करने से बचने का प्रयास किया है। क्योंकि कोई भी मानव निर्मित अंतरिक्ष यान इंटरस्टेलर अंतरिक्ष के बाहर तक नहीं गया है।' नासा ने कहा कि हेलियोस्फीयर से बाहर निकलने के बाद हाल के वर्षों में वॉयजर 2 ने सीमित डेटा इकट्ठा किया है।