इंदौर। कल से इंदौर के पुराने टॉकिज कस्तूर और आस्था सिंगल स्क्रीन चालू हो गए हैं। कोरोना महामारी की वजह से डेढ़ साल से बंद पड़े थे। शुरू दिन घाटे का ही रहा 5 फीसद ही धंधा हो सका।
मार्च-अप्रैल में बंपर पिक्चर आनी है। शुरूआत ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ फिल्म से हो रही है। इसके बाद राजा मौली की ‘आर आर आर’, अजय देवगन की ‘मैदान’, अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतु’, प्रभाष की ‘राधेश्याम’ रिलीज होने वाली है। ये सिंगल स्क्रीन टाकिजों में कमाई करवा सकती है। यह बात तो सही है कि पचास साठ, सत्तर अस्सी और नब्बे के दशक जैसी जुबली, डायमंड जुबली फिल्में तो अब बन नहीं सकती है लेकिन फिर भी उम्मीद है कि कुछ फिल्में अच्छी है और चार छह सप्ताह चलाई जा सकती है।