दो आईपीओ हुए आज लिस्ट, एक ने रुलाया तो दूसरे ने झुमाया
Updated on
15-05-2024 01:59 PM
मुंबई: शेयर बाजारों के मेन बोर्ड पर आज दो कंपनियों के आईपीओ लिस्ट हुए। आज लिस्ट हुई कंपनी TBO Tek के आईपीओ ने निवेशकों को पहले दिन ही शानदार 55 फीसदी का रिटर्न दिया। इसके निवेशक झूम गए। तो दूसरी कंपनी Aadhar Housing Finance के आईपीओ ने पहले दिन ही निवेशकों को रुला दिया। इसके शेयर घाटे पर लिस्ट हुए।
क्या रहा टीबीओ टेक हाल
टीबीओ टेक के शेयरों ने बुधवार को एनएसई पर 55% के प्रीमियम पर शुरुआत की। एनएसई पर स्टॉक 920 रुपये के इश्यू मूल्य के मुकाबले 1,426 रुपये पर लिस्ट किया गया था। बीएसई पर, स्टॉक 50% के प्रीमियम के साथ 1,380 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों ने 375 रुपये के जीएमपी पर कारोबार किया था।
इश्यू हुआ था 80 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब
टीबीओ टेक के आईपीओ पर निवेशकों ने जम कर प्यार लुटाया था। गैर-संस्थागत निवेशकों की मजबूत रुचि के कारण इश्यू को करीब 80 गुना से अधिक बुक किया गया था। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से करीब 697 करोड़ रुपये जुटाए।
क्या रहा आधार हाउसिंग फाइनेंस का हाल
आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को भी निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। लेकिन लिस्टिंग में वैसा कुछ नहीं दिखा। आधार हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज बीएसई पर 0.22% की मामूली घाटे या डिस्काउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग से पहले, कंपनी ने ग्रे मार्केट में 50 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार किया था। कंपनी अपने निम्न-आय वर्ग के भीतर प्रबंधन के तहत उच्चतम संपत्ति (एयूएम) का दावा करती है, जो इसकी मजबूत बाजार स्थिति को दर्शाती है।
इश्यू 26 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था
आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को भी अच्छा समर्थन मिला था। यह 26 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। इसके आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इक्विटी इश्यू और 2,000 करोड़ रुपये तक ऑफर फोर सेल (ओएफएस) शामिल था। कंपनी ने कहा था कि नए इश्यू के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और आगे के ऋण के लिए भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
नई दिल्ली. रियल एस्टेट पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के नियमों में बदलाव के लिए जीएसटी काउंसिल द्वारा गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने हाल ही में कई सिफारिशें दी…
नई दिल्ली. अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), सेमीकंडक्टर और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी क्षेत्रों में अमेरिकी निवेश पर नए नियम लागू…
नई दिल्ली: शेयर बाजार में हालिया गिरावट के पीछे जहां पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और चीन में उठाए गए कदमों का हाथ रहा है, वहीं कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों…
इंदौर। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सोमवार को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए हैं। यह आरआईएल का छठा और भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा बोनस है। उसके बाद…
नई दिल्ली: बिजली कंपनी केएसके महानदी पावर के लिए छह कंपनियां होड़ में थीं। इनमें गौतम अडानी की अडानी पावर, सज्जन जिंदल की जेएसडब्ल्यू एनर्जी, नवीन जिंदल की जिंदल पावर, अनिल…