रतलाम: आविष्कार समूह की अंग एवं भारत की अग्रणी एनबीएफसी-एमएफआई, आरोहण फाईनेंशल सर्विसेस लिमिटेड ने मिशन संचालित सामाजिक उद्यम, पिरामल सर्वजल के साथ साझेदारी में मध्यप्रदेश के बाजना जिले के
निवासियों को सुरक्षित पेयजल प्रदान करने के लिए वाटर एंड सैनिटेशन यूनिट लॉन्च
की। इस सुविधा का उद्घाटन 6 नवंबर, 2020 को मिस कृतिका भीमावत, डिप्टी कलेक्टर बीएस ठाकुर, तहसीलदार वी. के. गुप्ता, सीईओ जनपद-बाजना जितेंद्र जैसवाल, ब्लॉक मेडिकल एवं
हैल्थ ऑफिसर बीएल भाभर, थाना इंचार्ज एवं
श्रीमती चंपा बाई, सरपंच ने आरोहण के
प्रतिनिधियों दिनेश मेवादा, एरिया मैनेजर एवं मुकेश रंगोथा, ब्रांच हेड आदि के
साथ किया।
यह पहल उस समय की गई, जब गांव के निवासियों को कोविड-19 के संकट से बचाने व चुस्त रखने के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता अत्यधिक आवश्यक हो गई थी। इस अभियान के तहत 500 एलपीएच (लीटर प्रति घंटे) 5-स्टेज शुद्ध आरओ+यूवी वाटर प्योरिफिकेशन प्लांट एवं एक 1000 लीटर वाटर टैंक के साथ 2 वॉल माउंटेड वाटर एटीएम तथा आरएफआईडी डिस्पेंसिंग यूनिट स्थापित की गई, ताकि बाजना के 188 घरों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
प्रशांत राय, हेड ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेस एवं कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी, आरोहण फाईनेंशल सर्विसेस लिमिटेड ने कहा, ‘‘इस अभियान द्वारा गांववासियों को सुरक्षित पेयजल मिलेगा, जो बोरवेल के पानी वाले इलाकों में मुश्किल से मिल पाता था। ईको-सस्टेनेबिलिटी हमारे चार मुख्य सीएसआर फोकस क्षेत्रों में से एक है और हम अपने आसपास के समुदायों के विकास के लिए समर्पित हैं। हम सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स को पूरा करने के सभी अवसर तलाश रहे हैं।‘‘