डायल - 100 द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्य

Updated on 04-09-2021 11:54 PM
भोपाल। नरसिंहपुर में एक व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन 
डायल-100 सेवा ने तत्काल अस्पताल पहुँचाकर उपचार उपलब्ध कराया 
जिला नरसिंहपुर के थाना करेली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेरेगाँव में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था । उसके परिजनों द्वारा डायल-100 सेवा को कॉल कर घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को दी तथा पुलिस सहायता माँगी । घटना दिनाँक 03-09-2021 की है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 वाहन क्र.14 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक सुनील कुमार एवं पायलेट पुनीत शर्मा द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्ति को डायल-100 स्टाफ द्वारा परिजन के साथ एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली में भर्ती कराया। जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। घटना की जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

बैतूल में नागपुर – बैतूल हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई पिकअप
डायल-100 सेवा नें घायलों को अस्पताल पहुँचाकर  उपचार उपलब्ध कराया 
जिला बैतूल के थाना मुल्ताई क्षेत्र अंतर्गत नागपुर-बैतूल हाइवे रोड पर पिकअप का एक्सिडेंट हो गया था । जिसमें 02 व्यक्ति घायल थे । एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा डायल-100 सेवा को कॉल कर घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी तथा पुलिस सहायता माँगी । घटना दिनाँक 03-09-2021 की है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल  द्वारा सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल जिले की डायल-100 वाहन क्र.14 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक सुनील कुमार और पायलेट पंकज डहारे द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि नागपुर-बैतूल हाइवे रोड पर पिकअप अनियंत्रित होकर खड़े हुए ट्रक में टकरा जाने से घायल हुये 02 व्यक्तियों को डायल-100 स्टाफ ने तत्काल एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुल्ताई मे भर्ती कराया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। घटना की जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

खण्डवा में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
घायल को डायल-100 सेवा ने जिला चिकित्सालय खंडवा पहुँचाया 
जिला खंडवा के थाना पंधाना क्षेत्र अंतर्गत बोरगाँव बुजुर्ग लिंगी फाटा के पास एक ट्रक पलट जाने से 02 व्यक्ति घायल हो गए थे । एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा घटना की सूचना डायल-100 सेवा को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को दी तथा पुलिस सहायता माँगी । घटना दिनाँक 03-09-2021 की है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर तत्काल खंडवा जिले की डायल-100 वाहन क्र.18 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक पवन महाजन और पायलेट राहुल कुमरावत द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 02 घायल व्यक्तियों को डायल-100 स्टाफ ने तत्काल एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय खंडवा मे भर्ती कराया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। घटना की जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

बड़वानी में डायल-100 सेवा की मानवीय पहल
प्रसूता को अस्पताल ले जाने का नहीं मिल रहा था साधन, एफ.आर.व्ही. ने प्रसव हेतु जिला चिकित्सालय बड़वानी में भर्ती कराया 
जिला बड़वानी के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कालीबेड़ी में एक महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही थी उसे अस्पताल ले जाने हेतु कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था । महिला के परिजनों द्वारा डायल-100 को कॉल कर इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल  में दी तथा पुलिस सहायता माँगी ।   घटना दिनाँक 03-09-2021 की है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल सूचना प्राप्ति पर तत्काल बड़वानी जिले की डायल-100 वाहन क्र.01 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात प्रधान आरक्षक चन्दन सिंह,आरक्षक दीपक वर्मा और पायलेट राजेन्द्र आर्य द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 25 वर्षीय प्रसूता मनीषा पति अनिल वास्कले को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही थी चिकित्सा वाहन व्यस्त होने एवं अस्पताल पहुँचने का कोई साधन उपलब्ध नहीं होने पर डायल-100 स्टाफ ने मानवीयता का परिचय देते हुए पीड़ित महिला को परिजन के साथ एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय बड़वानी मे भर्ती कराया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 November 2024
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रात (20 नवंबर) होटल अशोका लेक व्यू में अपनी कैबिनेट के साथियों और विधायकों के साथ बॉलीवुड फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी।…
 21 November 2024
यदि सब ठीक रहा और अगले साल मार्च-अप्रैल तक मंजूरी मिल गई तो सिंहस्थ (2028) से पहले इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो दौड़ने लगेगी। फिलहाल डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR)…
 21 November 2024
भोपाल : राजस्थान पर बने चक्रवात के कारण सर्द हवा चलने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है। हवाओं के…
 21 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस का नया मुखिया इसी माह नियुक्त किया जाना है। इसको लेकर गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। बैठक में तीन नामों…
 21 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से भोपाल में पार्टी मुख्यालय में प्रारंभ होगी। राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक से इसकी शुरुआत होगी और फिर…
 21 November 2024
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म अतीत के काले सच को सामने लाई है। यह 59 कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि है। काल के…
 21 November 2024
 भोपाल : भोपाल का दक्षिण भारत के साथ हवाई कनेक्शन जल्द ही पहले से मजबूत हो जाएगा। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भोपाल से हैदराबाद एवं बेंगलुरु…
 21 November 2024
भोपाल : उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवाओं के असर से प्रदेश में सिहरन बढ़ गई है। इस वजह से लगभग सभी शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो…
 21 November 2024
भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के चिकित्सक प्रवीण ठाकुर के कहने पर शराब नहीं लाना उनके वाहन चालक के लिए मंहगा साबित हुआ। डॉक्टर ने परदा लगाने के पाइप से चालक…
Advt.